सीवर लाइन के लिए खोदे गए गढ्ढे में फंसी यूपी के मंत्री की गाड़ी, राहगीरों ने निकाला, अधिकारियों ने आनन फानन मे भरने के लिए लेबर भी लगा दी ! देखें VIDEO

राज्यों से खबर

शाहजहांपुर: शहर में सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़क के गढ्ढे में पहले पब्लिक को परेशानियों का सामना करना पड़ता था अब प्रदेश सरकार के  कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना की गाड़ी सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़क के गढ्ढे में फंस गई। मंत्री की गाड़ी को जब स्थानीय लोगों ने धक्का देकर बाहर निकल रहे थे तो मंत्री गाड़ी के बाहर खड़े होकर इंतजार करते नज़र आए । खबर विभाग के आला अधिकारीयों तक जैसे ही पहुंची तो अधिकारीयों ने मौके पर पहुंचकर उस गढ्ढे की मरम्मत के लिए फौरन लेबर लगा दी। इस मौके पर जब मीडिया ने सवाल किया तो अधिकारी जवाब से बचते नज़र आए ।

कार्य पूरा होने के बाद भी नहीं कराई गई मरम्मत

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शनिवार दोपहर करीब 3 बजे सीएमओ कार्यालय के पास से गुजर रहे थे। सीएमओ कार्यालय के पास सीवर लाइन डालने के लिए सड़क को खोदा गया था। सीवर लाइन का कार्य पूरा होने के बाद भी विभाग और ठेकेदार रोड की मरम्मत नहीं करा रहे थे। उसी गढ्ढे में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की गाड़ी फंस गई।मंत्री गाड़ी से उतरे और गढ्ढे को देखने लगे। तभी स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए। फौरन विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों को फोन लगाना शुरू किया गया। इस बीच स्थानीय लोगों की मदद से मंत्री की गाड़ी को बाहर निकाला गया और उसके बाद मंत्री आगे के लिए रवाना हो गए।

जवाब देने से बचते रहे एक्सईएन

जल निगम एक्सईएन सुनील यादव समेत क्षेत्र के इंजीनियर और ठेकेदार मौके पर पहुंचे। फौरन मजदूरों को बुलाकर पास में पड़ी बजरी से उस गढ्ढे को भरना शुरू कर दिया गया। जिस गढ्ढे में मंत्री की गाड़ी फंसी थी। हालांकि मंत्री की गाड़ी फंसने पर जब पत्रकार ने जल निगम एक्सईएन से सवाल किया तो जवाब देने से बचते हुए उन्होंने कैमरे पर हाथ रख दिया। गौर तलब है शहर में सीवर लाइन का कार्य के लिए गढ्ढे खोदे गए है जिससे लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है मगर जल निगम के अधिकारी जायज़ सवालों पर भी ख़ामोशी अख्तियार करते है मगर जब मंत्री की गाड़ी की गढ्ढे में फंसी तो विभाग के कई अधिकारीयों ने मौके पर पहुंचकर खुले गढ्ढे को फ़ौरन बंद करा दिया इस सरे मंज़र में कुछ मकामी लोग अधकारी की सटपटाहट को देखकर मुस्कुराते नज़र आए

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *