29 दिसंबर से शुरू होगा राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ, 38वें नेशनल गेम्स के लिए तैयार होंगे खिलाड़ी

खबर उत्तराखंड

देहरादून: प्रदेश में आगामी 29 दिसंबर को राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ (Organization of State Level Sports Mahakumbh) का आयोजन किया जाएगा. राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन में 13 जनपदों की 13 टीमें भाग लेंगी. राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami in State Level Sports Mahakumbh) बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.

सचिवालय में खेल मंत्री रेखा आर्य ने जानकारी देते हुए बताया न्याय पंचायत स्तर से शुरू हुआ खेल महाकुंभ ब्लॉक स्तर और फिर जिला स्तर से होते हुए अब राज्य स्तर पर आयोजित होने जा रहा है. इस महाकुंभ में लगभग तीन लाख 75 हजार प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अभी तक प्रतिभाग किया है. खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा हमारा उद्देश्य आने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए अपने खिलाड़ियों को तैयार करना है. उन्होंने कहा हमारी कोशिश है कि हम अपने खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्रदान करने के साथ ही उन्हें 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार करें.

खेल मंत्री ने बताया खेल महाकुंभ 2022 के अन्तर्गत न्याय पंचायत, विकासखण्ड, जनपद स्तर पर अण्डर-14, अण्डर- 17, अण्डर-21 बालक-बालिका वर्ग में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबाल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, जूडो, ताईक्वांडो, बॉक्सिंग, कराटे, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, हॉकी, योगा एवं मलखंभ जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. साथ ही जनपद स्तर पर सीधे 17-21 आयुवर्ग में पैन्टॉथलॉन (दौड़, लम्बीकूद, ऊंचीकूद, चिनअप/रस्सी कूद, बाल श्रो) एवं राज्य स्तर पर सीधे दिव्यांगजन की एथलेटिक्स एवं बैडमिंटन की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.

विशेष प्रमुख सचिव खेल अभिनव कुमार ने बताया 662 न्याय पंचायत स्तर पर दिनांक एक अक्टूबर 2022 से 15 अक्टूबर 2022 के मध्य एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो एवं वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं थीं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *