गुस्से मे ऊंट ने ले ली मालिक की जान ! घर मे मच गया कोहराम, फिर ऊंट को भी त्यागने पड़े प्राण, पढ़ें पूरा मामला…

राज्यों से खबर

बीकानेर: कभी कभी पालतू जानवर भी हिंसक हो जाते हैं और अपने ही मालिक की जान ले बैठते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है राजस्थान के बीकानेर जिले में. यहां एक गुस्साए ऊंट (Camel) ने पहले अपने मालिक को दांतों से पकड़कर नीचे पटका और फिर उसे पैरों से रौंद डाला. ऊंट का मन यहीं नहीं भरा और वह घायल मालिक के ऊपर बैठ गया. इससे ऊंट मालिक की मौत हो गई. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने फिर लाठियों से पीट-पीटकर ऊंट की जान ले ली. यह घटना इलाके में काफी चर्चा में है.

जानकारी के अनुसार घटना बीकानेर जिले के पांचू की है. पांचू थानाधिकारी मनोज यादव ने बताया कि इस हादसे में पांचू निवासी सोहनराम पुत्र मोहनराम नायक की मौत हो गई. सोहनराम सोमवार को शाम करीब 5 बजे अपने खेत में था. उसका ऊंट उसकी ढाणी के आगे बंधा हुआ था. उसी दौरान वहां एक दूसरा ऊंट आ गया. उसे देखकर सोहनराम का ऊंट रस्सी तोड़कर दूसरे ऊंट के पीछे भागा.

खेत में कोई नहीं था जो सोहनराम को बचा सके

इस पर सोहनराम अपने ऊंट को पकड़ने के लिए उसके पीछे भागा. सोहनराम ने जैसे ही अपने ऊंट को पकड़ा तो वह गुस्सा गया. उसने सोहनराम को दांतों से काट लिया. इससे सोहनराम बिलबिलाने लगा. लेकिन ऊंट ने उसे छोड़ा नहीं. ऊंट ने सोहनराम को नीचे पटककर अपने पैरों तले रौंद डाला. फिर भी उसका मन नहीं भरा तो ऊंट अपने मालिक सोहनराम को दबाकर उसके ऊपर बैठ गया. खेत में और कोई था नहीं जो उसे बचा सके. कुछ देर बाद सोहनराम की मौत हो गई.

 

ग्रामीणों ने ऊंट को पीट-पीटकर मार डाला

बाद में जैसे ही ग्रामीणों को इस घटना का पता चला तो वे मौके पर पहुंचे. सोहनलाल की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने फिर ऊंट को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला. सोहनराम के तीन बेटे हैं. सोहनराम खेत में ही ढाणी बनाकर रहता था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. ग्रामीणों के अनुसार सर्दियों के मौसम में ऊंट के मुंह से अक्सर झाग निकलते हैं. इसे स्थानीय भाषा में झूठ कहते हैं. ऐसी स्थिति ऊंट काफी गुस्सैल और खतरनाक हो जाता है. उससे सावधानीपूर्वक ही कंट्रोल करना चाहिए.

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *