उत्तराखंड में IAS-PCS अधिकारियों का तबादला, कार्यभार में भी हुआ बदलाव, IAS बंशीधर तिवारी बनाये गए MDDA के VC

खबर उत्तराखंड ब्यूरोक्रेसी-तबादले

देहरादून: उत्तराखंड में आज 21 फरवरी को कई अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए है. वहीं, कुछ के कार्यभार में बदलाव किया गया है. देहरादून जिलाधिकारी सोनिका से देहरादून-मसूरी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है. वहीं, आईएएस अधिकारी बृजेश कुमार संत को आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी दी गई है.

इसके अलावा आईएएस अधिकारी मेहरबान सिंह से आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी वापस ली गई है. आईएएस अधिकारी मेहरबान सिंह के पास फिलहाल अपर सचिव पेयजल की जिम्मेदारी है. इसके साथ ही आईएएस आनन्द स्वरूप से निदेशक पंचायती राज को प्रभार दिया गया है.

वहीं, आईएएस बंशीधर तिवारी को उपाध्यक्ष देहरादून-मसूरी विकास प्राधिकरण बनाया गया है. इसके साथ ही बंशीधर तिवारी प्रबंध निदेशक जीएमवीएन और निदेशक पंचायती राज का प्रभार वापस ले लिया गया है. कौशल विकास एवं प्रशिक्षण हल्द्वानी का निदेशक आईएएस संजय कुमार को बनाया गया है.

आईएएस नंनद कुमार को ज्वाइंट मंजिस्ट्रेट मसूरी बनाया गया है. आईएएस नंनद कुमार पर वर्तमान में संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून के पद पर तैनात थे. पीसीएस आशीष भटगांई को मंडी परिषद रुद्रपुर का निदेशक बनाया गया है. वहीं पीसीएस निधी यादव को समाज कल्याण का निदेशक बनाया गया है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *