‘भाजपा नेता हूं, जिंदगी बर्बाद कर दूंगा…! एंबुलेंस के आगे लगाई कार, नेता बना मरीज की मौत का जिम्मेदार? धमकी का वीडियो वायरल, आप भी देखें…

क्राइम राज्यों से खबर

सीतापुर: सत्ता की हनक के चलते लोगों पर रौब दिखाना कुछ नेताओं की आदत बन गई है. भले ही किसी की जान चली जाए पर वे अपना जलवा दिखाने में कभी पीछे नहीं रहते. उत्तर प्रदेश के सीतापुर से तीन दिन पहले एक ऐसे ही भाजपा नेता की करतूत का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें देखा गया कि जब एक भाजपा नेता को उनकी गाड़ी अस्पताल के गेट के आगे से हटाने को कहा गया तो वह भड़क गए. रौब दिखाते हुए उन्होंने न सिर्फ गाली गलौच किया. बल्कि, एक युवक को ये तक कह डाला कि ‘भाजपा नेता हूं, जिंदगी बर्बाद कर दूंगा’. मामला सीतापुर के जिला अस्पताल का है. यहां 1 अप्रैल के दिन भाजपा नेता उमेश मिश्रा अस्पताल के गेट के सामने ही अपनी कार पार्क करके कहीं चले गए थे.

वहीं, दूसरी तरफ अस्पताल में एडवोकेट सुरेश चन्द्र राठौर हार्ट अटैक के चलते भर्ती थे. इलाज के दौरान उनकी हालत खराब हुई तो अस्पताल वालों ने वकील को लखनऊ रेफर कर दिया. समय काफी कम था. इसलिए वकील के परिजनों ने उन्हें गाड़ी में लेटाया और अस्पताल से निकलने लगे. लेकिन गेट के सामने भाजपा नेता उमेश मिश्रा की कार खड़ी थी.

जब वकील के परिजनों ने उमेश मिश्रा को गाड़ी गेट से हटाने के लिए कहा तो वह उनसे लड़ने लग पड़े. खूब गाली गलौच की. वकील के साले जय किशन राठौर को भाजपा नेता ने यह तक कह दिया कि ‘भाजपा नेता हूं, जिंदगी बर्बाद कर दूंगा’. साथ ही परिवार को जान से मार डालने की भी धमकी दी. भाजपा नेता ने आगे कहा कि तुम्हारे ऊपर झूठा मामला दर्ज करवा दूंगा. मैं मिश्रिख ब्लॉक प्रमुख रामकिंकर पांडेय का भाई हूं. तुमको सीतापुर में रहने नहीं दूंगा. बता दें, राम किंकर पांडेय मिश्रिख से ब्लॉक प्रमुख हैं.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने भाजपा नेता उमेश मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस फिलहाल मामले में कुछ भी बोलने से मना कर रही है. तो वहीं, मिश्रिख से ब्लॉक प्रमुख रामकिंकर पांडेय का कहना है कि वे उमेश मिश्रा नाम के किसी भी व्यक्ति को नहीं जानते.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *