3 IAS को बनाया गया चारधाम यात्रा के लिए नोडल अफसर, BVRC पुरुषोत्तम – केदारनाथ, रंजीत सिन्हा – बद्रीनाथ – हेमकुंड साहिब, SN पाण्डेय – गंगोत्री-यमुनोत्री, की संभालेंगे कमान

खबर उत्तराखंड

देहरादून: चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा में तीर्थ यात्रियों-पर्यटकों को तकलीफ न होने देने के मकसद से CM पुष्कर सिंह धामी ने आज 3 IAS अफसरों को नोडल अफसर बनाते हुए कमान सौंप दी. शासन के आदेश के मुताबिक BVRC पुरुषोत्तम को केदारनाथ-रंजीत सिन्हा को बद्रीनाथ धाम-हेमकुंड साहिब और SN पांडे को गंगोत्री-यमुनोत्री धाम की व्यवस्था की कमान सौंपी गई है.तीनों सचिव हैं. वे रोजाना व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे.पूरी रिपोर्ट मुख्य सचिव के जरिये शासनको देंगे.जिला और राज्य स्तर के अफसरों के साथ तालमेल रखेंगे.

चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही समस्याएँ भी आने लगी हैं.सबसे बड़ी दिक्कत और संकट श्रद्धालुओं में बेहद अधिक उत्साह का होना और बेमौसम की भारी बारिश तथा पहाड़ों में बर्फ़बारी से पैदा हो रही है.इसके चलते यात्रा बाधित हो रही.सरकार को श्रद्धालुओं का पंजीकरण रोकना पड़ रहा.यात्रा में ठहराव लाने को मजबूर होना

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *