गुजरात में गरजे PM मोदी, बोले – ‘मैं अपने सारे काम का आप लोगों को हिसाब दूंगा’,

देश की खबर

अहमदाबाद: दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे दिन वेरावल में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन से सभी का दिल जीत लिया। आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किए। वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मतदाताओं से अपील की कि इस बार रिकॉर्ड तोड़ना है। उन्होंने कहा- ‘लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है। सुशासन से गुजरात नई ऊंचाई पर पहुंचा। आपको बीजेपी को जिताना है। मैं चाहता हूं कि नरेंद्र के सारे रिकॉर्ड भूपेंद्र तोड़ें। गुजरात विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचेगा। मैं यह भी कहना चाहता हूं कि मैं अपने सारे काम का आप लोगों को हिसाब दूंगा।’

इसके अलावा यहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि, ‘गुजरात के विकास के लिए मेहनत करेंगे। सर्वे पोल कह रहे हैं कि बीजेपी जीतेगी। गुजरात की जनता ने बीजेपी को हमेशा आशीर्वाद दिया है। इस बार भी जनता आशीर्वाद देगी।’ इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा कि, ‘सौराष्ट्र में चुनाव में यह मेरी पहली रैली है और वह भी सोमनाथ दादा की पावन भूमि पर। कच्छ का मरुस्थल हमारे लिए समस्या लगता था। हमने कच्छ के इस मरुस्थल को बदलकर ‘गुजरात का तोरण’ बना दिया।’

वहीं आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘ये मेरी मां-बहनें तीन से पांच किलोमीटर तक बाल्टी में पानी भरकर ले जाती थीं। इस बेटे ने अपने सिर से बेड़ियां हटाने का बीड़ा उठाया। आज गुजरात का तट फलफूल रहा है। गुजरात के बंदरगाह हिन्दुस्तान की समृद्धि का द्वार बन गए हैं।’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *