Top Trending Software For 2017

संस्कृति-त्योहार

ल्मोड़ा: आखिरकार अल्मोड़ा में रावण का पुतला दहन विवाद सुलझ गया है. यहां पुतला कमेटी के विवाद के चलते दशहरा के दिन के बजाय दूसरे दिन रावण का पुतला दहन करना पड़ा. दरअसल, अल्मोड़ा में विजयदशमी के दिन शाम को दो पुतला समितियों के बीच विवाद हो गया था. मामला इतना बढ़ गया कि पुतला समिति के सदस्यों ने रावण जलाने से इनकार कर दिया और जिस जगह पर पुतला बनाया गया था, पुतला वापस लाकर उसी जगह पर खड़ा कर दिया. जिसके बाद अल्मोड़ा में रावण नहीं जलाने का मामला सुर्खियों में रहा. हालांकि, दशहरा कमेटी की बैठक में दोनों पुतला कमेटी के बीच (Almora Ravana effigy burning controversy) सुलह हई. जिसे बाद पुतला जलाने को लेकर हामी भरी गई. आखिरकार गुरुवार देर शाम नगर पालिका के सामने रावण का पुतला दहन किया गया.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *