एक क्लिक पर वोटर आईडी होगा आपके फोन में, बस करना होगा ये काम…

देश की खबर

न्यूज़ डेस्क: इस बात में कोई दो राय नहीं है कि टेक्नोलॉजी ने हमारी जिंदगी आसान बना दी है. पहले के मुकाबले आज हर काम करना सरल और टाइम सेविंग हो चुका है. आज ज्यादातर सर्विसेज ऑनलाइन मौजूद है. आपको काम के लिए चाहे अपने हाई स्कूल का सर्टिफिकेट चाहिए हो, आधार कार्ड डाउनलोड करना हो या पासपोर्ट, ये सभी ऑनलाइन मौजूद है. अपने डाक्यूमेंट्स को डिजिटली सेव रखने के लिए लोग Digilocker का इस्तेमाल करते हैं. इस ऐप में सभी तरह के दस्तावेज सेव रहते हैं और जरूरत पड़ने पर कहीं भी पेश किए जा सकते हैं. अब पहले की तरह हमेशा लोगों को हाथ में फाइल लेकर इधर-उधर घूमने की जरूरत नहीं है. आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि आप कैसे अपना वोटर आईडी कार्ड को डिजिटली डाउनलोड कर सकते हैं. जी हां, ये संभव है और आप इसे मोबाइल में सेव भी कर सकते हैं. जिन लोगों का वोटर-id कार्ड गम हो गया है उनके लिए ये लेख किसी वरदान से कम नहीं है.

वोटर आईडी कार्ड के जरिए ही हम इलेक्शन के वक्त वोट डालते हैं और सरकार का चुनाव करते हैं. वोटर आईडी भारत के महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है. 18 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है. अप्लाई करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ये काम कर सकते हैं.

Step-by-step ऐसे करें डाउनलोड

वोटर आईडी को डाउनलोड करने के लिए जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर वोटर आईडी कार्ड से लिंक हो. अगर आपका नंबर लिंक नहीं है तो आप पहले भारतीय चुनाव आयोग के पोर्टल पर जाकर अपना नंबर लिंक कर लें. नंबर को वोटर कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले आप चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. होम पेज पर क्लिक करने के बाद फॉर्म 8 पर क्लिक करें. अगर आप खुद का वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो सेल्फ पर क्लिक करें, अगर परिवार का डाउनलोड कर रहे हैं तो फैमिली के ऑप्शन को चुने. इसके बाद मतदाता लिस्ट में करेक्शन ऑफ़ एंट्रीज पर क्लिक करें और फोन नंबर दर्ज कर इसे सबमिट करें. ध्यान दें, फोन नंबर को लिंक होने में कुछ दिन का समय लग सकता है.

एक बार जब आपका फोन नंबर लिंक हो जाए तो दोबारा वेबसाइट पर जाएं. अब EPIC नंबर दर्ज कर इसे वेरीफाई होने दें. वेरीफाई हो जाने के बाद आपके  फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिए दर्ज कर अपना वोटर कार्ड डाउनलोड कर लें. भविष्य के लिहाज से इसे मोबाइल या लैपटॉप में सेव कर लें.

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में कोई भी वेब ब्राउजर खोलें।
  • अब डिजिटल वोटर आईडी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://eci.gov.in/e-epic/ पर जाएं।
  • इसके बाद डाउनलोड E-EPIC विकल्प पर टैप करें।
  • अब वेबपेज के टॉप पर उपलब्ध E-EPIC डाउनलोड बटन दबाएं।
  • फिर, अगर आप मौजूदा यूजर हैं तो अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें। यदि नहीं, तो फोन नंबर के साथ खुद को रजिस्टर करें।
  • जब आप पोर्टल में जाएंगें, तो डाउनलोड E-EPIC लिंक पर टैप करें और अपना ईपीआईसी नंबर टाइप करें, जो आपके मतदाता पहचान पत्र पर छपी 10 अंकों की यूनिक कोड है।
  • अब अपने मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित अपने विवरण वेरिफाई करें।
  • उसके बाद, ओटीपी का उपयोग करके अपने मोबाइल फोन नंबर को मान्य करें और अपने स्मार्टफोन पर डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड ई-ईपीआईसी पर क्लिक करें।
  • आपकी डिजिटल वोटर आईडी आपके मोबाइल फोन पर एक अन-एडिटेड पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड की जाएगी।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *