अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आवारा सांड का कहर देखने को मिला. जहां एक सड़क पर सामने से आ रही 4 वर्षीय मासूम को पहले तो सामने खड़े सांड ने उठाकर पटक दिया फिर उसे रौंद दिया. 4 वर्षीय मासूम पर सांड के हमले की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई जब अब तेजी के साथ वायरल हो रही है.
Aligarh: 2.5-year-old child was trampled by a stray bull in Parmanand Colony. Child's grandfather managed to rescue and rushed the child to the hospital. #Aligarh #TragicIncident pic.twitter.com/W1jfTc7ack
— अनुराग 🇮🇳 (@VnsAnuTi) March 9, 2023
दरअसल ये पूरा मामला अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र अंतर्गत धनीपुर मंडी का है. जहां एक आवारा सांड द्वारा 4 वर्षीय बच्चे को रौंदने का मामला सामने आया है. वहीं घटना के बाद घायल बच्चे के परिजन व राहगीर युवक द्वारा बच्चे को जैसे-तैसे बचा कर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. पूरे मामले की जानकारी देते हुए इलाके के रहने वाले विनय माथुर ने बताया कि 4 वर्षीय एक बच्चा रास्ते पर खड़ा था. इसी दौरान एक आवारा सांड सामने से आ गया औक बच्चे को देखते ही उसके उपर हमला कर दिया पहले तो बच्चे को उठाकर पटक दिया और फिर बच्चे के ऊपर बैठ गया.
मासूम का अस्पताल में इलाज जारी
सांड के हमले के बाद मासूम बच्चे ती चीक-पुकार सुन बच्चे के परिजन और राहगीरों ने किसी तरह बच्चे को सांड से छुड़ाए और निजी अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही घटना की सूचना नगर निगम की टीम को दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची निगम की टीम ने काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर उसे अपने साथ लेकर गई. वहीं कुछ पत्रकारों ने नगर निगम के अधिकारियों से बात करनी चाही लेकिन किसी ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.